Kodak QLED Smart TV Full Details: क्या आप भी कम कीमत में स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो आपको बताना Kodak कंपनी ने अपना स्पेशल QLED स्पेशल एडिशन स्मार्ट टीवी की नई रेंज इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दी है जिसमें आपको 24 इंच 32 इंच और 40 इंच तक के साइज वाले स्मार्ट टीवी सिर्फ 3399 की कीमत पर मिल जाएंगे अगर आप भी इस कंपनी की स्मार्ट और केफटी टीवी को खरीदने की सोच रहे हैं तो आज के इस लेख में दी गई जानकारी जरूर पढ़ें.

Kodak QLED Smart TV Full Details
आपको बता दें इस कंपनी की 24 इंच और 32 इंच वाले मॉडल में एचडी रेडी डिस्प्ले देखने को मिल जाती है वहीं नई रेंज के 40 इंच वाले मॉडल में फुल एचडी स्क्रीन दी गई है QLED डिस्पले टेक्नोलॉजी की मदद से यह बेहतरीन कलर और कंट्रास्ट ऑफर करते हैं जिससे एक्सपीरियंस टीवी देखने का और भी ज्यादा बढ़िया हो जाता है कंपनी के इस टीवी में क्वाड कोर a35 प्रोसेसर मिल जाता है और इसमें मल्टी टास्किंग काफी ज्यादा स्मूथ हो जाता है.
वहीं 32 इंच और 40 इंच वाले मॉडल में 36 वाट के पावर ब्लू स्पीकर मिल जाते हैं और तो और इन 32 इंच और 40 इंच वाले स्मार्ट टीवी में जिओ हॉटस्टार यूट्यूब प्राइम वीडियो सोनी लिव और G5 जैसे सभी फ्री लोडेड ओटीटी एप्स मिल जाते हैं और तो और कनेक्टिविटी के लिए एचडीएमआई पोर्ट यूएसबी और वाई-फाई जैसे सभी कनेक्टिविटी सुविधा मिल जाती हैं.
ऑफर की चलते आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म यानी फ्लिपकार्ट से मात्र सभी ऑफर्स और डिस्काउंट लगाकर 3399 में 24 इंच का स्मार्ट टीवी ऑर्डर कर सकते हैं वहीं 6999 में 40 इंच तक का स्मार्ट टीवी वाला ऑर्डर कर सकते हैं वही 32 इंच का सिर्फ ₹5000 तक कीमत में ऑर्डर कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप एक बार ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर जाकर देख सकते हैं सभी ऑफर्स को डिटेल में