Mahindra XUV300: यदि आप ऐसी SUV गाडी की तलाश में हैं जो स्टाइलिश हो, कम्फर्टेबल हो और भारतीय सड़कों के लिहाज से उपयुक्त हो, तो Mahindra XUV300 2025 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है। यह कॉम्पैक्ट SUV Mahindra ने नए अपडेट्स के साथ पेश की है ताकि यह पुराने SUV मॉडल से भी बेहतर, सुरक्षित, कीफाय्यती और आकर्षक साबित हो। आज के इस ब्लॉग में नयी Mahindra XUV300 के बारे में शानदार जानकारी जानकारी दी गई है इसे अंत तक अवश्य पढ़ें…

आकर्षक डिज़ाइन
Mahindra XUV300 2025 नए मॉडल में फ्रंट एरिया में नया ग्रिल और LED हेडलाइट के साथ डर्लिंग भी दीया है जिससे इस गाडी को एक आधुनिक लुक मिलता है। इस बार बेज़ल फीचर नहीं लेकिन साफ लाइनें SUV को एक असथेटिक रूप देती हैं। इसमे साइड से देखने पर नए अलॉय व्हील और बॉडी क्लैडिंग इसे और भी मजबूत बनाते हैं।
इस गाडी के इंटीरियर मे नया टचस्क्रीन लेआउट बहुत ही आकर्षक दिखता है, यह 10.25 इंच की स्क्रीन Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट के साथ आती है।
Read Also: मात्र ₹399 में अभी ऑर्डर करें Jio 5G Phone… 10 मिनट में होगा डिलीवर, 6 महीने का रिचार्ज FREE
इंजन छमता और परफॉरमेंस
बात करें इंजन और परफॉरमेंस की तों इस SUV में दो इंजन विकल्प मिलते हैं पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो इंजन लगभग 130 bhp और 230 Nm टॉर्क प्रदान कर देता है वहीं डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर इंजन 117 bhp और 300 Nm तक का टॉर्क उत्पन्न कर देता है। दोनों इंजन मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन विकल्प में उपलब्ध हैं।
माइलेज
माइलेज मे बहुत बढ़िया काम किया गया है, इस SUV के पेट्रोल वर्ज़न का माइलेज लगभग 18 से 19 किलोमीटर प्रति लीटर है जबकि डीजल वर्ज़न में लगभग 20 से 21 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है।
कीमत और emi विकल्प
अगर आप Mahindra XUV300 2025 को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें नयी XUV300 की एक्स‑शोरूम कीमत भारत में लगभग 8.50 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 13.25 लाख रुपये तक जाती है। बता दें फाइनेंस विकल्प से खरीदारी के लिए ₹1,00,000 डाउन पेमेंट करके यह SUV लगभग ₹13,000 से ₹15,000 प्रतिमाह EMI में खरीदी जा सकती है, जानकारी के लिए बता दें बैंकों की स्कीम्स के अनुसार EMI और डाउन पेमेंट की रकम अलग हो सकती है।