माइलेज में सबकी बाप… लॉन्च हुई 2025 Bajaj Platina, 90 Km का माइलेज, ABS, डिजिटल डिस्पले, मात्र ₹14,999 देकर खरीदे

2025 Bajaj Platina Full Details: क्या आप भी 2025 में एक ज्यादा माइलेज और बेहतर सेफ्टी वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए हम लेकर आ चुके हैं हाल ही में लांच हुई 2025 मॉडल बजाज प्लैटिना जिसमें आपको obd2b एडमिशन नॉर्म्स के साथ इंजन मिलता है,

जिसमें आपको फ्रंट में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ सिंगल डिस्क ब्रेक मिल जाती है और तो और बेहतर कंफर्ट के लिए इसमें अब तक के सबसे हाली कस्टमाइज सस्पेंशन मिल जाते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको 2025 बजाज प्लैटिना से संबंधित सभी जानकारी बताएंगे जानने के लिए आज के इस लेख में दी गई जानकारी जरूर पढ़ें.

2025 Bajaj Platina

2025 Bajaj Platina Full Details

सबसे पहले 2025 अपडेटेड प्लैटिना 110 NXT के इंजन की बात की जाए तो इसमें हमें वही इंजन देखने को मिलता है जो कि मौजूदा प्रीवियस मॉडल में आता है लेकिन अब यह इंजन obd2b नॉर्म्स के साथ आता है, इस बाइक में 115 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिल जाता है जो की 8.5 HP की मैक्सिमम पावर और 9.81 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है और इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक कार्बोरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन यूनिट मिलता है.

2025 बजाज प्लैटिना में हमें वही underpinnings देखने को मिलती हैं जो की प्रीवियस मॉडल में आती थी इस बाइक में अब हमें क्रोम विजल के साथ हेडलाइट सेटअप मिलता है एलइडी डीआरएल के साथ और यह बाइक अब हमें तीन कलर ऑप्शन के साथ मिलती है रेड ब्लैक, सिल्वर ब्लैक और येलो ब्लैक कलर ऑप्शंस के साथ आप इस बाइक को खरीद सकते हैं.

Read Also: शोरूम में मची अफरा तफरी… लॉन्च हुआ TVS 3.1Kwh IQube, 180 Km रेंज, 75 Km/h टॉप स्पीड, 100% टैक्स फ्री, मात्र ₹10,999 देकर खरीदे

वहीं इस बाइक के न्यू चेंज की बात की जाए तो इस बाइक के आओ फ्यूल टैंक पर न्यू ग्राफिक्स मिल जाते हैं न्यू डिजाइन मिल जाती है और इस बाइक में अब यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी मिल जाती है डिजिटल कंसोल के साथ, इस बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील से मिल जाते हैं सस्पेंशन की बात की जाए तो फ्रंट में Telescopic फोर्क सस्पेंशन मिलते हैं वही रेयर में गैस चार्ज फ्री लोड एडजेस्टेबल ट्विन रियर शॉक अब्जॉर्बर मिलते हैं जो कि खराब भी रास्तों पर बेहतरीन कंफर्ट प्रदान करते हैं.

आपको बता दें इस 2025 बजाज प्लैटिना 110 एनएक्सटी में हमें ज्यादा कुछ बड़े फीचर देखने को नहीं मिलते थोड़े बहुत फीचर्स ऐड किए हैं जैसे की कॉस्मेटिक बदलाव और obd2b compliant इंजन और इन सभी बदलाव की वजह से इस बाइक की कीमत प्रीवियस मॉडल के मुकाबले लगभग ढाई हजार रुपए ज्यादा महंगी हो चुकी है और इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस अब 74214 रुपए से शुरू होती है,

वहीं अगर आप इस बाइक को मात्र ₹15000 डाउन पेमेंट पर खरीदना चाहते हैं तो आसानी से खरीद सकते हैं अपने नजदीकी बजाज डीलरशिप पर जाकर एक बार जरूर कांटेक्ट करें 15000 डाउन पेमेंट पर कितनी एमी बनेगी और कितनी साल के लिए बनेगी यह जानकारी आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर ले सकते हैं.

Leave a Comment